लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में आज 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लाइनें लग हुई हैं। लोग दिन बढ़ने के साथ ही घरों से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं। वहीं मतदान केंद्रों पर कोविड नियमों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। वहीं बूथों पर बने सेल्फी प्वाइंट लोगों में उत्साह बढ़ा रहे हैं।
इन जिलों में डाले जा रहे वोट
आज राज्य के 12 जिलों में मतदान हो रहा है। इसमें रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, कौशांबी, बाराबंकी, प्रयागराज, अयोध्या, बहराइच, गोंडा और श्रावस्ती शामिल है।
इन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा
राज्य के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें सलोन सु., तिलोई, जगदीशपुर सु., अमेठी, गौरीगंज, इसौली, सदर, सुल्तानपुर, लम्भुआ, चित्रकूट, कादीपुर सु., रामपुर खास, मानिकपुर, बाबागंज सु., विश्वनाथगंज, कुण्डा, प्रतापगढ़, रानीगंज, पट्टी, सिराथू, चायल, मंझनपुर सु., फाफामऊ, सोरांव सु., फूलपुर, चायल, मेजा, इण्डिया, प्रतापपुर, करछना, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद दक्षिण, बारा सु., कोरांव सु., कुर्सी, कुर्सी, रामनगर, जैदपुर सु., बाराबंकी, दरियाबाद, हैदरगंज सु., रूदौली, मिल्कीपुर सु, अयोध्या, बीकापुर, गोंसाईगंज, बलहा सु., मटेरा, नानपारा, महसी, बहराइच, कैसरगंज, पयागपुर, भिन्गा, महनौन, श्रावस्ती, गोण्डा, कर्ननलगंज, कटरा बाजार, तरबगंज, गौरा और मनकापुर सु. शामिल है।
आसपास जिलों की भी सुरक्षा सख्त
बता दें कि इन जिलों से सटे अन्य जिलों और राज्यों की सीमाओं पर भी चौकसी सख्त है। इसके साथ ही शराब, बीयर और भांग की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं।
61 सीटों में 13 सीटें आरक्षित
आपको बता दें कि राज्य में हो रहे चुनाव के 5वें चरण में 61 सीटों में 13 सीटें आरक्षित हैं। वहीं सियासी दलों ने अवध क्षेत्र की 61 सीटों के लिए प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकी थी और दिग्गजों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा था। जहां बीजेपी के दिग्गज नेताओं में सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में प्रचार-प्रसार किया था। जबकि 5वें चरण के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार प्रचार के लिए अमेठी पहुंचे थे।