लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 4 माह से भी कम का वक्त बचा है ऐसे में अब नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी, पार्टी और कांग्रेस के चुनावी वादों पर तंज कसा है। तीनों पार्टियों पर तंज कसते हुए मायावती ने हमला भी बोला है उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टियां सत्ता में वापस आने के बाद अपने चुनावी मुद्दों को भूल जाती हैं और जनता को गुमराह करने लगती हैं।
गौरतलब है कि मायावती ने आज सुबह ट्वीट करते हुए बोला कि भारतीय जनता पार्टी , सपा जनता को जो वादे कर रही है वह काम उन्होंने यहां अपनी सरकार में रहते हुए क्यों नहीं किए। कांग्रेस पार्टी की 40 फ़ीसदी महिला टिकटों को दावेदारी पेश करते हुए उन्होंने कहा कि यह जो वादे कर रही हैं वह काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नहीं किया जहां उनकी सरकारें हैं यह सोचने वाली बात है।
चुनावी वादे भूलने का इतिहास रहा है- मायावती
आपको बता दें कि मायावती ने कहा कि यूपी में खासकर बीजेपी सपा कांग्रेस के द्वारा हमेशा से चुनावी वादों को भूलने का इतिहास रहा है प्रदेश की जनता को लुभाने में गुमराह करने के लिए आए दिन प्रॉब्लम भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही हैं। वही सत्ता में आने के बाद इन सब को भुला दिया जाता है।