
यूपी चुनाव 2022 : आज से यूपी दौरे पर जेपी नड्डा, अवध से ब्रज तक चुनावी मंथन करेंगे
यूपी चुनाव 2022 : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन यूपी प्रवास पर रहेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 और 8 अगस्त को उत्तरप्रदेश प्रवास के दौरान अवध से ब्रज तक चुनावी मंथन करेंगे। 7 अगस्त को राजधानी लखनऊ में सरकार व संगठन को चुनावी एजेंडा सौंपने के बाद 8 अगस्त को आगरा में चुनावी बिगुल बजाएंगे।
जेपी नड्डा शनिवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया । लगभग दोपहर 1 बजे यूपी की सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के सम्मेलन में उन्हें चुनाव में बूथ प्रबंधन से लेकर प्रचार प्रबंधन तक के गुर सिखाया।
दोपहर 3 बजे से प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए।
राज्य सरकार के मंत्रियों और बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इसके बाद 8 अगस्त को जेपी नड्डा आगरा में ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों की चुनावी बैठक लेंगे। उनका ब्रज क्षेत्र के बीजेपी विधायकों से भी बातचीत का कार्यक्रम है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आगरा में कोविड वारियर्स सम्मलेन में भी शामिल होंगे।
राजधानी लखनऊ में होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, गोविंद नारायण शुक्ला और जेपीएस राठौर को नड्डा के कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक कई जगहों पर उनका स्वागत किया किया।