
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में हुई वोटिंग की मतगणना शुरू हो गई। अब राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों को भी जनता जनार्दन के फैसले का इंतजार है प्रदेश में दर्जनों मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई। मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनाव कई महीने से अलग रहा है कई गठबंधन टूटे तो कई नए चुनावी गठजोड़ भी बने लेकिन इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनावी मैदान पर उतरी वही राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मतगणना शुरू हो चुकी है सबसे पहले पत्रों की गिनती शुरू हुई इसके बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट का पहला रुझान सामने आ गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शिकवा सीट से भारतीय जनता पार्टी आगे हो गई है। बता दें कि फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश वर्मा समाजवादी पार्टी से मतपत्रों की गिनती में आगे चल रहे हैं।