
UP Election : जौनपुर में एक ही सड़क का सांसद और विधायक ने किया शिलांयस
जौनपुर में एक अजब नजारा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि एक ही सड़क पर सांसद और मंत्री दोनों के नाम पर एक एक सिलावट लग गए हैं
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में एक अजब नजारा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि एक ही सड़क पर सांसद और मंत्री दोनों के नाम पर एक एक शिलापट लग गए हैं। एक ही सड़क पर दो शिलापट लगने से क्षेत्र की जनता हैरत में है कि कि यह सड़क आखिर बनवाई किस मी सांसद ने या विधायक ने। आपको बता दें कि एक तरफ सत्ता पक्ष के राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव तो वहीं दूसरी तरफ बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव दोनों के नाम की शिलापट पर लगी हुई है और दोनों ही सड़क निर्माण को लेकर अपना अपना दावा पेश कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सड़क का शिलान्यास किया और सड़क की कुल लंबाई 6 किलोमीटर बताई जा रही है या सड़क गभीरान से कला प्रणाली को जोड़ती है। वही कुछ समय पूर्व भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव भी उसी सड़क का शिलान्यास कर चुके हैं वहीं बसपा के सांसद का दावा है कि वह सड़क निर्माण के लिए केंद्र को प्रस्ताव दिया था और बताया कि जिले में कुल एक दर्जन के करीब ऐसी सड़कें हैं जो आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही है।