UP Election :प्रदेश में 1 नवम्बर से अधिकारीयों के तबादलों पर रोक
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 1 नवंबर से
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सूचना जारी करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 1 नवंबर से होगी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत के साथी प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों पर रोक लग जाएगी। आयोग की अनुमति के बिना जिला अधिकारी से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के तबादले नहीं किए जा सकेंगे। यह रोक आगामी जनवरी के प्रथम सप्ताह तक लागू रहेगी।
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 नवंबर 2021 से शुरू होगा। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस दौरान तबादले नहीं किए जाने वाले अधिकारियों की सूची में जिलाधिकारी, एडीएम ,एसडीएम, तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी और बीएलओ शामिल होंगे।
बता दें कि किसी भी स्थिति में अधिकारियों के तबादलों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा उसके पश्चात आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही इन अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए जा सकेंगे।