
गोरखपुरः 3 मार्च को गोरखपुर में छठे चरण में मतदान होना है। जिसको लेकर सारे पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर अपने प्रत्याशियों का वोट बैंक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ 3:30 बजे गोरखपुर के टाउन हाल से रोड शो की शुरुआत करेंगे। योगी आदित्यनाथ का रोड शो टाउन हॉल से शुरू होकर रेती चौक, नखास, बक्शीपुर, आर्य नगर होते हुए विजय चौराहे पर समाप्त हो जाएगा। जिसको लेकर बीजेपी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस रोड शो के जरिए उनकी योजना विपक्षी दलों को जनसैलाब दिखाने की है, क्योंकि अभी कल ही अखिलेश यादव ने रोड शो किया है रोड शो का रूट चार्ट बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने तैयार कर दी है।
योगी आदित्यनाथ का रोड शो गोरखपुर के टाउन हॉल से लगभग 3:30 बजे शुरू होगा और इसका समापन गोरखपुर के विजय चौराहे पर होगा। योगी आदित्यनाथ रोड शो में रथ पर सवार होकर टाउन हॉल से रेती चौक नखास बक्शीपुर आर्य नगर होते हुए विजय चौक पहुंचेंगे। इस रोड शो के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस जिले में भी रोड शो किया है। वहां भारी जन सैलाब देखने को मिला है और गोरखपुर शहर योगी का गृह जनपद है। ऐसे में रोड शो को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता और जनता में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। देखने की बात यह होगी कि योगी के इस रोड शो से गोरखपुर शहर सहित अन्य विधानसभा सीटों पर कितना प्रभाव पड़ता है यह तो आने वाला 10 मार्च को पता चलेगा।