
जालौन: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के आखिरी दिन आज जालौन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक जनसभा को संबोधित किया।जनसभा को संबोधित के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के युवाओं किसानों को साधने का प्रयास किया। साथी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तीसरे चरण में सुन होने जा रही है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों को एमएसपी तक नहीं दे सके। किसानों को खाद नहीं दे सके यदि दिया भी तो बोरी में 5 किलो खाद कम दी।
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हाल में एक उद्योगपति 28 बैंकों का पैसा लेकर भागा है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश को बचाना है और अन्ना जानवरों से खेत को बचाना है तो सपा सरकार को लाना है। इतना ही नहीं जनसभा को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा की कि यदि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो बुंदेलखंड की सभी फसलों पर एमएसपी दिलाने का काम करेंगे और साथ ही बुंदेलखंड के लोगों को सुविधा देने के लिए सरसों के तेल का कारखाना लगवाने का काम करेंगे।