
बांदा : बांदा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी से आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुलाकात की। राजभर की अंसारी से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह मुलाकात हुई है।
गौरतलब है कि आज बांदा जेल में अंसारी से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर ने बयान दिया कि मेरा और अंसारी के बीच 19 साल का राजनीतिक साथ है। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के नेताओं को माफिया कहती है जबकि भाजपा में स्वयं एक तिहाई लोग अपराधी हैं इसलिए मैं व्यक्तिगत रुप से अंसारी का समर्थन करता हूं।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा की पूर्वांचल में मुख्तार की अपनी हैसियत है कि वह अपने दम पर चुनाव जीत सकते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं अपनी पार्टी से अंसारी को चुनाव लड़ पाऊंगा और वह जो जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़ें। पूर्वांचल के गरीब लोग अंसारी को मसीहा मानते हैं जबकि भाजपा अमीरों को अपना मसीहा मानती है।
जेल में बंद अंसारी से 1 घंटे तक हुई मुलाकात…
गौरतलब है कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और ओमप्रकाश राजभर के बीच 1 घंटे से अधिक मुलाकात हुई। इस दौरान अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी भी था। जेल से वापसी आते हुए राजभर की गाड़ियों की जब पुलिस ने चेकिंग की तब उस पर राजभर काफी नाराज दिखे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मेरा कत्व करवा सकती है या फिर ऐसी किसी चेकिंग में मेरी गाड़ी पर चरस गांजा रखकर मुझे फसा सकती हैं।