
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एक जिला गोरखपुर भी है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्म भूमि है। अगर गोरखपुर की बात की जाए तो यहां दो संसदीय क्षेत्र और 9 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें दोनों सांसद बीजेपी से जिसमें गोरखपुर सदर से रवि किशन शुक्ला और बांसगांव संसदीय क्षेत्र से कमलेश पासवान है। अगर विधानसभा की बात की जाए तो 9 विधानसभा सीट मे से 8 पर बीजेपी का कब्जा और एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बागी विधायक, फिलहाल समाजवादी पार्टी में शामिल) कब्जा है, लेकिन अगर गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर वर्तमान में बीजेपी से डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल है।
गोरखपुर शहर विधानसभा पर हर बार की तरह इस बार भी सारे राजनीतिक दलों की निगाहें रहेंगी। 2002 के चुनाव को छोड़ दें, तो 1989 के बाद गोरखपुर शहर सीट पर लगातार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है। गोरखपुर शहर विधानसभा की सीट कई दिग्गज नेताओं को आम से खास और कई बड़े नेताओं को पटखनी भी दी है।
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट
1967 में बीजेएस पार्टी के उदय प्रताप सिंह विजयी हुए थे। उन्हें कुल 19296 वोट मिले थे, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई से लामिन को 5818 मतों से हराया था। लामीन को कुल 13478 वोट मिले थे।
1967 के बाद महज 2 साल या सरकार चली और 1969 में दोबारा चुनाव हुआ। उस चुनाव में कांग्रेस के रामलाल ने विधायक रहे उदय प्रताप को 297 वोटों से हराया था।
1974 में हुए चुनाव में बीजेपी के अवधेश कुमार ने कांग्रेस के मदन कुमार को हराया था।
1977 में जेएनपी के आदेश श्रीवास्तव ने कांग्रेस से जमीर अहमद को 20,000 767 वोट के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।
1980 में हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शास्त्री विधायक बने उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के हरीश चंद्र को 5318 वोटों से मात दी।
1989 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी शिव प्रताप शुक्ला ने अपने प्रतिद्वंदी बसपा के जफर को 10341 वोटों से मात दी थी।
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर 1989 से लेकर 4 बार शिव प्रताप शुक्ला इस सीट से विधायक रहे हैं और मंत्री भी बने।
2002 में हिंदू महासभा से डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के प्रमोद टेगड़ीवाल को 18448 वोटों से पराजित किया था। उसके बाद 2007 और 2012 में भी भारतीय जनता पार्टी से राधा मोहन दास अग्रवाल ने विजय हासिल की 2017 के चुनाव में डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी के राणा राहुल सिंह को रिकार्ड वोटों के अंतर से हराया था।