
TrendingUttar Pradesh
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद पर विनय कटियार का हमला, कहा- पूर्ण बहुमत की बनेगी BJP सरकार
भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा
अयोध्याः भाजपा के आतिशी नेता व पूर्व सांसद विनय कटियार ने अयोध्या में कहा है कि भाजपा जातिवाद की राजनीति नहीं करती। ऐसा आरोप लगाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का दिमाग खराब हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने का फैसला पूरी तरह ठीक है।
कटियार ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या का यह आरोप कि भारतीय जनता पार्टी जातिगत राजनीति करती है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाति की राजनीति करते हैं। यह पूरी तरह गलत है। इससे अधिक कुछ नहीं है। स्वामी कहीं के नहीं रहने वाले हैं वह किसी दल के नहीं रहने वाले हैं। वह केवल स्वार्थ की राजनीति करते हैं। पूरे 5 साल मलाई काटा और जब 5 साल बीत गए तो उनको अच्छा नहीं लगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या चुनाव लड़ने के सवाल पर विनय कटियार जी ने बोला योगी आदित्यनाथ का पुराना क्षेत्र है गोरखपुर वे वहां पर सांसद रहे हैं विधानसभा उनकी रही है इसीलिए पुराने क्षेत्र से चुनाव लड़ना उन्होंने उचित समझा होगा। शायद इसलिए भी पूरे प्रदेश का दौरा करना है ज्यादा समय पर नहीं दे पाते इसीलिए उन्होंने ऐसा किया।
भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है।विनय कटियार ने कहा पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी मुद्दे वही रहने वाले हैं जो पुराने थे मुद्दे बार बार नहीं बदले जाते हैं। किसानों के हित के लिए काम हो रहा है श्रमिकों के लिए अच्छे काम हो रहे हैं हर वर्ग के लिए कार्य हो रहा है। सर्वहारा जितने हैं उनकी चिंता की जा रही है। मैं समझता हूं इस सरकार में जितना अच्छा काम हुआ है शायद ही किसी सरकार में हुआ होगा।