
फतेहपुर: तीसरी बार कमल फूल चुनाव निशान से सदर विधानसभा से ताल ठोंक रहे विक्रम सिंह ने नामांकन किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने गगनभेदी नारेबाजी करते हुए नामांकन को विजय जुलूस में बदल दिया। एक बारगी तो ऐसा भी लगा कि यह नामांकन का नहीं बल्कि परिणाम के बाद का जुलूस निकल रहा है। समर्थकों के भारी उत्साह के बीच विक्रम सिंह ने सदर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पूरा किया। बगिया स्थित कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक समर्थकों की नारेबाजी जारी रही।
हालांकि, नामांकन परिसर में प्रवेश करने से पूर्व ही समर्थकों को रोक दिया गया। लेकिन समर्थकों के उत्साह में कोई कमीं नहीं आई और जबतक विक्रम सिंह नामांकन कर वापस नहीं आ गए, तब तक उनके समर्थक खुशी में नारेबाजी करते रहे। विक्रम सिंह के आने के बाद तो समर्थकों और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
समर्थकों में दिखा भारी उत्साह
वर्तमान में सदर विधायक और बीजेपी के प्रत्याशी विक्रम सिंह के नामांकन को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। इसी के तहत बुधवार को उनके समर्थकों का हुजूम सुबह 9 बजे से ही विधायक कार्यालय में एकत्रित होने लगा था। यहां पर कई वाहनों को बीजेपी के रंग में रंगा गया था। करीब 11 बजे से बाद यहां से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सिंह अपने समर्थकों के भारी हुजूम के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए। विक्रम भइया जिंदाबाद, अबकी बार एक लाख पर जैसे कई नारे लगाते हुए सभी कलेक्ट्रेट परिसर की ओर चल रहे थे।
जब समर्थकों का झुंड नामांकन परिसर से 200 मीटर दूर था, तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। यहां से प्रत्याशी विक्रम सिंह और अनिवार्य व्यक्ति ही अंदर जा सके। विक्रम सिंह के प्रस्तावकों में विष्णुपाल, मुनेंद्र कुमार त्रिवेदी, हरिप्रकाश, हरिशंकर त्रिवेदी शामिल रहे। नामांकन करने के बाद सदर प्रत्याशी विक्रम सिंह ने कहा, उन्होंने हमेशा विकास को महत्व दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक एक के बाद एक कई कार्य हुए हैं। मतदाता जागरूक हैं, समझदार हैं। उन्हें पता है कि उनका भविष्य कहां सुरक्षित है। प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बन रही है। सदर विधानसभा और प्रदेश में विकास का यह क्रम ऐसे ही जारी रहेगा।