
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसमें लखनऊ, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं. इस चरण में लखीमपुर खीरी में भी मतदान जारी है।
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने सुरक्षा के बीच किया मतदान
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी लखीमपुर के बनबीरपुर अपने गांव में मतदान करने पहुंचे। मतदान करने के जाने के दौरान केंद्रीय गृहराज्य मंत्री को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर रखा था। मतदान करने जाने से लेकर वापस आने तक उनके साथ पुलिस और सुरक्षाबल ने चारों तरफ से घेर रखा था। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते मंत्री टेनी सुरक्षा घेरे में निकाले गए।
दांव पर है केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की साख
लखीमपुर खीरी की 8 सीटों पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी में मतदान हो रहे हैं। बता दें कि, लखीमपुर खीरी में पिछली बार बीजेपी ने सूपड़ा साफ कर दिया था। ऐसे में तिकुनिया हिंसा के बाद से यहां बीजेपी के प्रति खासा गुस्सा है। यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की प्रतिष्ठा दांव पर है। बताते चलें कि, तिकुनिया हिंसा में 8 लोग मारे गए थे।