
लखनऊः यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में 02 करोड़ 15 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें 01 करोड़ 16 लाख से ज्यादा पुरुष वोटर और 99 लाख से ज्यादा महिला वोटर हैं, जबकि 1000 से ज्यादा थर्ड जेंडर वोटर हैं।
627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है। जहां बीजेपी से केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और सपा से अखिलेश यादव आमने-सामने हैं। मैनपुरी के साथ ही हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कासगंज, कन्नौज, इटावा, कानपुर देहात, औरैया, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में कुल 627 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
आज दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा
आज तीसरे चरण में कुल 627 प्रत्याशियों में सरकार के मंत्री सतीश महाना (महाराजपुर-कानपुर), रामवीर उपाध्याय (हाथरस –सादाबाद), आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री (भोगांव-मैनपुरी) बीजेपी से मैदान में हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस से फर्रुखाबाद सदर से प्रत्याशी हैं।
आपको बता दें कि 2017 में बीजेपी ने तीसरे चरण की 59 सीटों में से 49 सीटें जीती थीं। जबकि सपा को सिर्फ 09 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही मिली थी, जबकि बसपा को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी।