
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए राष्ट्रीय लोक दल और सपा आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव जयंत चौधरी से आज उनके अपने आवास पर सीटों के बंटवारे को लेकर बात पक्की कर सकते हैं।
गौरतलब है कि यूपी के चुनावी रण में इस बार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एक साथ मिलकर लड़ने की उम्मीदों को प्रमाण देने की कवायद कर रहे हैं हालांकि दोनों गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक दोनों लोगों के बीच सीटों के बंटवारा नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव होने में महज 3 माह का समय बचा है। ऐसे में जयंत चाहते हैं कि जल्द सपा से उनकी सीट शेयरिंग फाइनल हो जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी की सीटें मांग रहे हैं। जिसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, मथुरा, बुलंदशहर की कई विधानसभाएं हैं। सूचना है कि सीटों को लेकर अखिलेश यादव ने जयंत के प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी।