लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज पहले चरण के मतदान के लिए 15 दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों के नाम की घोषणाओं का क्रम जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन से ओमप्रकाश राजभर ने अपने पार्टी के आज 3 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने प्रत्याशी यो के नाम जारी करते हुए बताया की राजभर ने हरदोई जिला में संडीला विधानसभा सीट से सुनील अर्कवंशी, सीतापुर की मिश्रिख से श्री मनोज कुमार राजवंशी तथा बहराइच की बला से श्रीमती ललिता हरेंद्र को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 10 मई से शुरू हो रहे हैं वह इसी क्रम में विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे।