
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे हैं। इसमें रामपुर सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेन्द्र चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज के कई संगठनों ने सपा को समर्थन दिया है। जय भारत पार्टी ने भी समर्थन दिया है। ओम प्रकाश मौर्य और राजकुमार मौर्य ने भी अपना समर्थन दिया है।
सपा पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सपा जल्द ही अपना मेनिफेस्टो पेश करेगी। उन्होंने कहा, हमने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। सपा कल (बुधवार) से अभियान चलाएगी। इसमें नाम का रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया जाएगा, जिनके पास कनेक्शन नहीं है, वो भी नाम लिखवाएं। उन्होंने कहा कि ‘300 यूनिट बिजली मुफ्त पाएं, नाम लिखाएं, नाम न छूट जाए, फॉर्म भरवाएं’, इससे हम जनता के बीच अपनी बात रख पाएंगे।