
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रदेश में जनसभाओं प्रेस वार्ता ओं का सिलसिला तेज हो गया है। इस क्रम में आज समाजवादी पार्टी और रालोद की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयंत यादव ने बीजेपी गठबंधन को तोड़ने का आरोप लगाया। जनता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जितना हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे हम उतना ही मजबूत होंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि किसान दुखी है कि इस बजट में उनके साथ धोखा हुआ। किसान को महसूस ही नहीं हो रहा है कि कोई बजट आया है। सरकार जहां इसे अमृत बजट कह रही हैं अगर यह अमृत बजट है तो इससे पहले सब बजट जहर वाले थे क्या और सुना है कि डायमंड सस्ता हो जाएगा तो देखिए गरीबों में कितना ख्याल रखा है जो किसान दो वक्त की रोटी और तन पर कपड़ा नहीं पहन सकता वह हीरे कैसे खरीदेगा।
भैया जनता से अपील करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि हर बूथ सपा मजबूत के नारे के साथ प्रदेश की आगामी जनता भारतीय जनता पार्टी को हर बूथ पर हराएगी।