
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब मात्र 20 दिन का समय शेष बचा है ऐसे में जहां राजनीतिक दल प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाने की कोशिश कर रही है | वही आज एक बार फिर राष्ट्रीय लोक दल ने छपरौली विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी चेहरे को बदल दिया है।
आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है। इसी गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल के पहले प्रत्याशी बनाए गए वीरपाल राठी को लोक दल ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन विवाद ज्यादा होने के बाद राष्ट्रीय लोक दल ने अब वीरपाल को हटाकर प्रोफेसर अजय कुमार को इस सीट से उतारा है।
गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट काफी है इस मात्रा में हर विधानसभा सीट में ज्यादातर जाटों को लाने की कोशिश कर रही है लेकिन कहीं रणनीति गठबंधन को भारी न पड़ जाए इसके लिए उन्होंने छपरौली से उम्मीदवार को बदल दिया है।