
UP Election 2022: SP-RLD गठबंधन ने किया दो और उम्मीदवारों का ऐलान
छपरौली से वीरपाल राठी तथा बड़ों से जयवीर सिंह तोमर का नाम घोषित किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने गठबंधन के दो और प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इन दोनों प्रत्याशियों के नाम आरएलडी के खाते में गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छपरोली , बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के दोनों उम्मीदवार घोषित कर दिए गए। बता दें कि अब तक 38 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।
सपा आरएलडी गठबंधन छपरौली से वीरपाल राठी तथा बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर का नाम घोषित किया। अब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 38 प्रत्याशियों में 28 RLD -10 समाजवादी पार्टी के खाते में सीटें गई हैं।
इतना ही नहीं इसी भी सीताराम येचुरी ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए का बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा कि सीपीआईएम उत्तर प्रदेश में सपा आरएलडी गठबंधन के साथ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए सीपीआईएम सपा का साथ देगी वहीं दूसरी तरफ नरेश टिकैत ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गठबंधन प्रत्याशियों को समर्थन और उन को जीता कर भेजने की बात कही है।