
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को सपा ने 12 और उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इस सूची में रायबरेली से आरपी यादव को सपा प्रत्याशी बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी की लिस्ट में चित्रकूट से अनिल पटेल, मानिकपुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्य, इलाहाबाद दक्षिण से रईस चंद्र शुक्ला, जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राम मगन रावत, मटेरा से मो. रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खां, भिनगा से इंद्राणी वर्मा और श्रावस्ती से असलम राईनी को प्रत्याशी बनाया गया है।
तीन प्रत्याशी और उतारे, एक बदला
वहीं, सपा ने मलिहाबाद से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। सपा ने पहले यहां से सुशीला सरोज को प्रत्याशी बनाया था लेकिन, अब उनको बदलते हुए सोनू कनौजिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा सरोजनीनगर सीट से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को, प्रयागराज की सिराथू सीट से पल्लवी पटेल और कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट देकर मैदान में उतारा है।