![](/wp-content/uploads/2022/01/keshav-1.jpg)
बरेली: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तिथियां नजदीक आ रही हैं, राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा जोर पहले दो चरण की सीट पर लगा रखा है। इसी क्रम में रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरेली पहुंचे, जहां पर उन्होंने बहेड़ी और बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद एवं सामाजिक वर्ग की बैठक की और घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
बिथरी चैनपुर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा के पक्ष में मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये समझिए कि यहां से में ही प्रत्याशी हूं। सम्मेलन में उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी होने जा रही है। इन्होंने विकास के नाम पर केवल लोगों को लूटा है।
सपा पर साधा जमकर निशाना
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी उन लोगों को टिकट दे रही है जो अपराधी हैं, कुछ लोग जेल से पर्चा भर रहे हैं तो कुछ लोग बेल पर हैं। सपा बिजली की बात कर रही है तो वह भूल रहे हैं कि जब समाजवादी की सरकार थी, तब बिजली के तार पर कपड़े सूखते थे, अब क्या फ्री बिजली देंगे। आपकी सरकार दंगा कराती थी, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा डॉ. राघवेन्द्र शर्मा को ही केशव प्रसाद मौर्य मानें और भारी बहुमत से विजयी बनाएं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, डॉ. राघवेंद्र शर्मा के जीतने से विकास की गंगा बहेगी। यूपी के डिप्टी सीएम ने घर-घर संपर्क अभियान के अंतर्गत देवचरा में घर-घर जनसंपर्क किया और विधानसभा प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा के समर्थन में वोटों की अपील की।