लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोद पार्टी के प्रमुख जयंत चौधरी आगामी 7 दिसंबर को मेरठ स्थित सिवालखास विधानसभा में पढ़ने वाले अथवा में एक साझा रैली करेंगे। संयुक्त रैली को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर-जोर से तैयारियां चल रही है। आपको बता दें कि अभी तक दोनों दलों के बीच इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है वहीं खबर यह मिल रही है कि दोनों पार्टियों के बीच आगामी विधानसभा सीटों के बंटवारे पर मंथन चल रहा है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीट बढ़ाने वाले बातचीत अंतिम दौर पर पहुंच चुकी है उन्होंने बताया कि कि अगर एक-दो दिन में समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन की घोषणा नहीं हो पाई तो 7 दिसंबर को संयुक्त रैली में दोनों बड़े नेता गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश में 17 रैली होने जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के अनुसार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दोनों नेताओं की संयुक्त रैली को लेकर दोनों दलों के नेता मिलकर काम कर रहे हैं वहीं दोनों दलों के नेताओं के बीच लगातार बैठक हो रही हैं। जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।