लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद वापस सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में एक बार फिर वापसी की है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए पोस्टल बैलट का मुद्दा उठाया है।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने पोस्टर में लेट चुनाव का सच बयान कर रही है उन्होंने कहा कि पोस्टर वाले डालने वाले हर सच्चे सरकारी कर्मी शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसमें पूरी इमानदारी से हमें वोट दिया अखिलेश ने कहा कि पोस्टल बैलट में सपा गठबंधन को 51.5 फीसद वोट मिले हैं इस हिसाब से सपा गठबंधन 300 सीटें मिली हुई है।
छल से नहीं मिलता बल- अखिलेश यादव
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छल से बल नहीं मिलता दर्शन भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। बीजेपी गठबंधन को प्रदेश में 273 सीटें मिली वहीं समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 125 सीटें मिले हैं बसपा एक कांग्रेश और जनता दल के उम्मीदवारों ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है हम बता देंगे समाजवादी पार्टी ने 2017 में 47 सीटें जीती थीं।