
UP Election 2022: सपा को झटका ! पश्चिमी यूपी के दिग्गज नेता कल भाजपा में होंगे शामिल
नरेंद्र भाटी समाजवादी पार्टी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े गुर्जर नेता के रूप में
गाजियाबाद: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे। इससे पहले उत्तर प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों में उठापटक बदल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादों के करीबी माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी का भाजपा में शामिल होंगे। बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के नया पोस्ट करते हुए कहा कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी थी नरेंद्र भाटी की सदस्यता लेंगे।
आपको बता दें कि नरेंद्र भाटी समाजवादी पार्टी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े गुर्जर नेता के रूप में उनकी छाप है। 2016 में वह सपा से एमएलसी बने थे इसके बाद उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था 1996 में एक बार फिर वह विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए इसके बावजूद उन्हें सपा ने दो बार की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए इसे सपा में उनके कद का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि नरेंद्र भाटी बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा की सीट से कई बार हारे इसके बावजूद मुलायम सिंह यादव ने उनका कद छोटा नहीं होने दिया। यहां तक कि एक सभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि ‘आप इसे हर आते रहो, मैं टिकट देता रहूंगा’।
गौरतलब है कि 2013 में अखिलेश यादव की सरकार थी उसी दौरान नोएडा में तैनात तत्कालीन आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल ने कड़ी कार्रवाई की थी इसके बावजूद नरेंद्र भाटी के कहने पर दुर्गा शक्ति नागपाल को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सस्पेंड कर दिया था। दनकौर में एक कार्यक्रम में 41 मिनट के भीतर आईएस को सस्पेंड कराने का दावा करने वाले नरेंद्र भाटी तत्काल नेशनल मीडिया में छा गए थे।