
UP Election 2022: सपा को झटका! बीजेपी में शामिल हो सकते है इतने विधायक
समाजवादी पार्टी में सेंधमारी की कोशिश में बीजेपी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है। बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश दौरे पर आए अमित शाह ने प्लान के तहत एक फार्मूला अपनाया और उसी फार्मूले ने बीजेपी को बीते 7 सालों में हर चुनाव में जीत दिलाई है। एक बार फिर उसी की रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी आगामी 2022 का चुनाव जीतने के लिए सियासी बिसात बिछा रही है।
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अमित शाह ने सारी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली थी। उसी के तहत एक बार फिर अमीषा ने एक बार 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में और 2017 के विधानसभा चुनाव में जिस रणनीति के तहत अमीषा ने काम किया था उन्हें बड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी। 2017 में विधानसभा चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस का गठबंधन हुआ तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन हो गया तब भी यह कहा गया था कि अब बीजेपी के लिए कठिन दौर है लेकिन उसमें भी अमित शाह ने अपनी रणनीति के तहत जीत हासिल की थी।
समाजवादी पार्टी में सेंधमारी की कोशिश में बीजेपी
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि वह समाजवादी पार्टी में सेंधमारी करें। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व सुभाष पासी के भाजपा में शामिल होते ही इसके संकेत मिलने लगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 1 दर्जन से अधिक समाजवादी पार्टी के विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं जिसकी जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी।