
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कई मंत्री और विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। वही आज ओबीसी समुदाय से जुड़े बड़े नेता समाजवादी पार्टी से एमएलसी घनश्याम लोधी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी में भी इस्तीफा का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि घनश्याम लोधी ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी में पिछड़ों को उचित सम्मान नहीं मिला है।
समाजवादी पार्टी के एमएलसी घनश्याम लोधी ने एक चिट्ठी में अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा दलित समाज की उपेक्षा की गई है इसी वजह से इस्तीफा देने जा रहे हैं उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस समाज को उचित सम्मान नहीं दिया गया है अब घनश्याम लोधी का अगला कदम क्या होगा इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
लेकिन आपको बता देंगे जिस तरह से घनश्याम लोधी ने पार्टी से इस्तीफा दिया है उससे यह साफ हो गया है कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी के दूसरे विधायक को मैं समाजवादी पार्टी का दामन थामा है उसी की अंदरूनी कलह को बताकर वह समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने की अफवाह बता रहे हैं।