
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाली विधानसभा चुनाव के चलते जारी स्टीफों के दौर में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री और 7 बार के विधायक रहे कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नरसिंह यादव सात बार फर्रुखाबाद से विधायक रहे। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया।
बता दें कि पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव जी के सिद्धांतों से भटक गई है। बता दें कि 2017 मोदी लहर में वाह फर्रुखाबाद की अमृतपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे इसी के चलते पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जिसके चलते ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने के चलते पहले भी कई नेता पार्टी से किनारा कर चुके हैं। इसमें से तो कुछ नेता आनंद दलों की सदस्यता भी ले चुके हैं ।