लखनऊ : प्रदेश में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी में दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर मायावती को बड़ा झटका देते हुए बसपा के छह बागी नेता सपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक अपने पुत्र पंकज मलिक के साथ आज सपा में शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव मायावती को बड़ा झटका देते हुए 6 विधायकों को कल सपा में शामिल कर सकते हैं।
बसपा के छह बागी विधायक सपा में हो सकते हैं शामिल
गौरतलब है कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के छह बागी विधायक समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बसपा पास छोड़ सपा में शामिल होने वाले विधायकों में असलम राइनी ,मुस्तफा सिद्दीकी, हाकिम लाल् बिंद, हरगोविंद भार्गव, असलम अली चौधरी और सुषमा पटेल शामिल है।