![](/wp-content/uploads/2022/01/14_01_2022-congress_setback_in_rampur_22380650-650x470.jpg)
रामपुर: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है वही गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा पूर्व विधायक युसूफ अली चमरौआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया। लेकिन अगले ही दिन आज युसूफ अली ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया साथ ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। बता दें कि यूसुफ अली के समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि यूसुफ अली चमरौआ सीट से 2012 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विधायक चुने गए थे और वही 2017 के चुनाव में भी वह चमरौआ से चुनाव लड़े और मुकाबले में रहे बाद में वह बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने सत्ता परिवर्तन करते हुए कांग्रेस पार्टी में महासचिव पद से इस्तीफा देते हुए वह सपा में सवार हो गए।
आपको बता दें कि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इतना ही नहीं युसूफ अली की पत्नी ब्लाक प्रमुख हैं। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी कांग्रेस के और भी कार्यकर्ता और प्रत्याशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।