लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में महाराष्ट्र सत्ता पर काबिज एनडीए से अलग होकर शिवसेना ने भी अपने प्रत्याशी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे हैं। शिवसेना के बड़े नेता और महाराष्ट्र कार्य में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि उद्धव ठाकरे के पुत्र अधिक ठाकरे ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उनके साथ शिवसेना से राज्यसभा सदस्य संजय रावत भी मौजूद थे।
भाजपा पर निशाना साधते हुए अधिक ठाकरे ने कहा के उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार राजा के राज्य की तरह काम कर रही है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं तो काफी समय के बाद उत्तर प्रदेश आया हूं मुझे तो लग रहा होगा कि उत्तर प्रदेश में काफी विकास हुआ होगा लेकिन यहां विकास नहीं हुआ केवल विकास के नाम पर राजनीति हुई है।
जनसभा में उपस्थित जनता से पूर्ण बहुमत के साथ कुर्सी पर शिवसेना को लाने का आग्रह किया और कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी नफरत और दंगों की बात हुई विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब तो उत्तर प्रदेश में खून की भी बातें होने लगी ठाकरे ने कहा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं क्यों कि उन्हें वह जान लें कि सब का खून लाल होता है शिवसेना राष्ट्रवाद के साथ हर जात का सम्मान करना जानती है इसी कारण जनता हम पर विश्वास करती हैं।