
वाराणसी: पूर्व विधायक अजय राय पर पिंडरा विधानसभा क्षेत्र की राजेतारा बस्ती में 31 जनवरी को भड़काऊ भाषण देने में फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में राजद्रोह की धारा भी लगाई है। एफएसटी के उपनिरीक्षक रामकृष्ण यादव की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। अजय राय वर्तमान में पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं।
पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम राजीव कुमार राय से शिकायत की गई थी कि पूर्व विधायक ने बस्ती की नुक्कड़ सभा में पीएम और सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं। ग्रामीणों को उकसाया था। एसडीएम ने सहायक रिटर्निग ऑफिसर व एफएसटी के चार सदस्यों से जांच कराई। पूर्व विधायक को भी नोटिस जारी की गई थी। जवाब न मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक योगेंद्र यादव को विवेचना सौंपी गई है।