
यूपी :आज यूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से ही सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग शुरू हो गई है। दिन चढ़ने के साथ ही लोग तेजी से मतदान केन्द्र की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करने के निर्देश हैं।
उनमें आठ विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील
यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक के मुताबिक, दूसरे चरण में जिन 9 जिलों में चुनाव हैं। वहीं दूसरे चरण में 8 विधानसभा क्षेत्र नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर मनिहारन व गंगोह को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
50 प्रतिशत मतदान स्थलों की हो रही लाइव वेबकास्टिंग
दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 50 प्रतिशत मतदान स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। कैमरों के माध्यम से इसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाएगा।