
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर कई उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी इसके बाद उन्होंने लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है और वह कुछ चुनिंदा विधानसभाओं में दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों को प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। कल उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा प्रत्याशियों के ऐलान के बाद आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 5 और प्रत्याशियों के टिकट फाइनल कर दिए हैं।
गौरतलब है कि तीसरे चौथे चरण में होने वाले मतदान के जिलों में कानपुर के बिठूर से मुनींद्र शुक्ला, औरैया के दिव्यापुर से प्रदीप कुमार यादव, रसूलाबाद से कमलेश चंद दिवाकर बदायूं से मोहम्मद रिजवान और फिरोजाबाद से सैफुर रहमान उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।