![](/wp-content/uploads/2022/02/midf.jpg)
प्रयागराजः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बुधवार को प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दारागंज की गल्ला मंडी से अपने समर्थकों के साथ अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के लिए जन यात्रा शुरू करके मटियारा रोड, लेबर चौराहा, अल्लापुर तिराहा, पुलिस चौकी, कुंदन गेस्ट हाउस होते हुए बालसन चौराहा स्थित भारद्वाज ऋषि की मूर्ति के पास पहुंच कर भारद्वाज ऋषि के मूर्ति एवं महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जन यात्रा को समाप्त किया।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के रोड शो के दौरान भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए रोड शो में शामिल हुए। दिल्ली के डिप्टीं सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश चुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है सपा है बसपा है इन सब ने हमेशा कभी न कभी सरकार में रहकर उत्तर प्रदेश की कमान संभाली लेकिन कभी भी स्कूलों पर कालेजों पर हॉस्पिटलों पर रोजगार पर काम नहीं किया। लेकिन आज आम आदमी पार्टी लोगों के पास एक विकल्प के रूप में है आम आदमी पार्टी जिस तरीके से दिल्ली में काम करके दिखाया है वैसे ही अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिला तो उत्तर प्रदेश में भी काम करके दिखाएंगे। एक दूसरे के ऊपर कटाक्ष करने वाले पार्टियों के बारे में उन्होंने कहा कि यदि यह सभी उत्तर प्रदेश के अंदर कुछ काम करके दिखाएं होते तो मजा आ जाता।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए जैसे प्राइवेट स्कूल हैं वैसे सरकारी स्कूल भी होते हॉस्पिटल भी होते लोगों की नौकरियां लगी होती तो इस बयानबाजी का कुछ फायदा जरूर मिलता। अपनी बातों के अंत में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का स्टंट है कि यदि हमें मौका मिलता है तो उत्तर प्रदेश मे 5 साल के अंदर इतने बढ़िया स्कूल कालेज बना कर खड़े कर देंगे जितना कि 75 साल में भी नहीं हो सका है।