
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की वोटिंग आगे बढ़ती जा रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले रुझान आ रहे हैं। प्रदेश की 403 सीट के रुझान में बीजेपी 269, समाजवादी पार्टी 125, बसपा चार और कांग्रेस को दो सीट पर बढ़त मिली है। अन्य दल तीन सीट पर आगे चल रहे हैं।
अब तक के अपडेट्स:
ईवीएम की मतगणना के बाद राउंडवार बीजेपी की बढ़त काफी मजबूत होती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी-अपनी सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
लखीमपुर खीरी में बीजेपी सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में बढ़त पर है। अयोध्या की पांच में से चार सीट पर बीजेपी आगे है। रामपुर में आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को बड़ी बढ़त मिल गई है।
लखनऊ की कुल 9 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। कैंट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक आगे चल रहे हैं। रुझानों के आते ही बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए नारेबाजी की। वहीं, सपा कार्यालय में शायरी के साथ रंगारंग चौपाल लगी है। यहां कार्यकर्ता गुलाल और मिठाइयां लेकर आते दिखे। यहां सपा-भाजपा समर्थकों के बीच नारेबाजी भी हुई है।