
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरणों के वोटिंग के बाद आज मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे नजर आ रही है, जबकि समाजवादी पार्टी भी पीछे-पीछे चल रही है। बता दें कि यूपी के नौ एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। भाजपा को जहां 250 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं, सपा 135 तक सिमटती दिख रही है। इस बीच अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है।
वहीं, वाराणसी में EVM पर हुए विवाद पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनें ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही थीं। गलती वाराणसी के एडीएम की थी, जिसने राजनीतिक दलों को इस ड्रिल के बारे में जानकारी नहीं दी और पार्टियों जानकारी न होने के चलते सवाल उठाया।
जीत का प्रमाणपत्र लेकर लौटें लोकतंत्र के सिपाही
गुरुवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- इम्तिहान बाकी है हौसलों का, वक्त आ गया है फैसलों का। सपा सुप्रीमो ने लिखा कि लोकतंत्र के सिपाही जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।