
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए गुरुवार सुबह से मतगणना जारी है। राज्य के शुरुआती 70 मिनट के रुझानों में बीजेपी 150 सीटों के पार पहुंच गई है तो वहीं, सपा 82 पर है। बीजेपी पूर्वांचल और अवध में आगे है तो वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसे सपा से कड़ी टक्कर मिल रही है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। वहीं, सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य भी पीछे चल रहे हैं।
अयोध्या की पांचों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। रामनगरी की बीकापुर सीट पर 3009 से, मिल्कीपुर सीट पर 604 से, रुदौली सीट पर 1045, गोसाईगंज सीट पर 842 से और अयोध्या सीट पर बीजेपी 1153 से आगे रही है।