
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर जोरदार हमला करते हुए विवादित बयान दिया। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, बीजेपी को जमीन में दफना दूंगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाऊंगा।
इतना ही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के कई नेताओं को को भी चुनौती दे डाली और उन्होंने कहा की किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करके दिखाएं और अगर हिम्मत है तो केशव जातिगत जनगणना पर बोल कर दिखाएं।
गौरतलब है कि इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर उन्होंने पिछड़े वर्ग के सीएम बनाने की बात कही थी | लेकिन उन्होंने उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव देखते ही रह गए। राजभर ने कहा है कि बीजेपी में जितने भी पिछड़े वर्ग के लोग हैं वह मोदी और शाह से मिलकर मांग करेंगे यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए घोषित करें।
राजभर को कैशव ने बताया वोट कटवा
गौरतलब है कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को समर्थन देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने राजभर पर हमला बोलते हुए उन्हें वोट कटवा बताया था। डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी 2022 में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सुशासन देने वाली बीजेपी की सरकार आएगी और इसको लेकर किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।