
प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा ने बेंती के एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया। राजा भैया ने मतदान करने के बाद कहा, अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ना अपने आप में एक चुनौती है…
राजा भैया ने अखिलेश पर बोला हमला
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ‘राजा भैया ने कहा कि हम डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि, ये हम नहीं यहां की जनता कह रही है। राजा भैया के छोटे भतीजे ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कौन है मैं उन्हें नहीं जानता? हमारे काका साहब जीतेंगे।
राजा भैया ने कहा कि लोकतंत्र है, और सभी प्रत्याशी मैदान में हैं। निर्वाचन जनता करती है और जनता ही चुनती है। हर बार रिकॉर्ड तोड़ना ये कुंडा की परंपरा है और वो निर्वहन यहां की जनता करेगी। प्रतापगढ़ की सात सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में 90 प्रत्याशी हैं और 24.50 लाख वोटर हैं।
1993 लगातार हासिल कर रहे जीत
बता दें कि साल 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं। 20 साल बाद सपा उम्मीदवार गुलशन यादव राजा भैया को टक्कर दे रहे हैं।