लखनऊ : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी को धार देने के लिए लगातार राजधानी में जिमी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत करेंगी। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा कर बाराबंकी की जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं सोमवार को वाराणसी और सहारनपुर से भी प्रतिज्ञा यात्रा निकलेगी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस उत्तर प्रदेश कृष 4 मंडलों में यात्रा निकाले जिसमें पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण चारों दिशाओं में चार प्रतिज्ञा यात्रा निकालेंगे जिससे वह जल्द से जल्द पूरे उत्तर प्रदेश को प्रतिज्ञा यात्रा के जरिए कवर कर सके।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने बताया कि बाराबंकी से शुरू होने वाली प्रतिज्ञा यात्रा बाराबंकी लखनऊ उन्नाव चित्रकूट बांदा हमीरपुर जालौन होते हुए झांसी बुंदेलखंड तक जाएगी जहां वह समाप्त होगी। बाराबंकी से शुरू होने वाली प्रतिज्ञा यात्रा की कमान पीएल पुनिया करेंगे वहीं का साथ देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन और नसीमुद्दीन सिद्दीकी इस यात्रा में शामिल होंगे।
सहारनपुर से शुरू होने वाली प्रतिज्ञा यात्रा मुजफ्फरनगर बिजनौर मुरादाबाद रामपुरी हाथरस होते हुए मथुरा तक जाएगी। वहीं दूसरी तरफ वाराणसी से शुरू होने वाली प्रतिज्ञा यात्रा चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर प्रयागराज प्रतापगढ़ अमेठी रायबरेली तक जाएगी। इस यात्रा की कमान खुद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी संभाल लेंगे। और आगामी 1 नवंबर को यह सभी प्रतिज्ञा यात्रा अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगी।