
लखनऊ : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेश पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गरीब लोगों को बिजली के जरिए लूट कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार आने पर इस रूप को समाप्त किया जाएगा। आपको बता दें कि उन्होंने या हमला ट्वीट के जरिए किया है और जिसमें उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया है जिसमें या दावा किया गया है कि बिजली विभाग ने एक मजदूर को 19 करोड़ से अधिक के बिजली बिल का नोटिस दिया है। भाजपा राज में बिजली बिलों और स्मार्ट मीटरों की लूट से प्रदेश का आमजन बुरी तरह से त्रस्त है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ललितपुर दौरे पर गई प्रियंका गांधी नेपाली और नया गंजा का पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में किसानों की हालत बद से बदतर है। यहां खाद के लिए किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ेगी खाद चोरी हो रही है किसान परेशान है।