
यूपी के 12 जिलों में आज पांचवें चरण का मतदान जारी है। इस चऱण में 12 जिलों की 61 सीटों पर कुल 693 प्रत्याशियों की साख दांव पर है। इन प्रत्याशियों में 90 महिलाएं भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
यूपी में चार चरण के मतदान हो चुके हैं। वहीं आज पांचवें चरण का मतदान जारी है। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने यूपी की जनता से मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा…
सीएम योगी ने भी वोट की अपील
दांव पर इन दिग्गजों की साख
बताते चलें कि, आज मतदाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे