
वाराणसी: 7वें चरण के मतदान से पहले जनता के बीच बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए पीएम मोदी 27 फरवरी को काशी आ रहे हैं। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी संवाद करेंगे। इसके साथ ही 03, 04 और 05 मार्च को भी पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर रहेंगे।
वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए SPG की एक टीम वाराणसी आ चुकी है। ASL टीम भी आज मोर्चा संभाल लेगी। SPG के दो AIG के नेतृत्व में पूरी टीम पुलिस, प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगी। टीम में 45 SPG आफिसर शामिल हैं।
आज बाबतपुर एयरपोर्ट पर ASL की बैठक बुलाई गई है। जिसमें सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रशासन और पुलिस के अलावा कई विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के अलावा अन्य VVIP का वाराणसी में आगमन हो रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी दौरे पर रहेंगे।
SPG, ASL बैठक के बाद पीएम मोदी की चुनावी जनसभा का निरीक्षण भी करेगी। मंच की सुरक्षा SPG के हवाले ही रहेगी। इसके अलावा उन रूटों पर भी सुरक्षा को परखेगी जहां से पीएम मोदी का आवागमन होगा।