उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार कर दो जोर शोर से जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी सामने आ रही है। वही चुनावी मौसम के चलते कम से कम भीड़ एकत्रित की जाए इस कड़ी में नए जमाने के साथ कदम मिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को वर्चुअल रैली में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी विधानसभा सीटों पर मतदाताओं से बातचीत करेंगे । साथ ही पार्टी को वोट क्यों दिया जाए इस पर भी बात करेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष पर रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पहले चरण की 11 जिलों में 58 सीटों से जुड़े करीब डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वाह 100000 भूत अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों से संवाद करेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव में भूत अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों की अहमियत काफी ज्यादा है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।