
बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 फरवरी को पीलीभीत रोड पर सहारा मैदान में होने वाली जनसभा भी रद्द हो गई है। सहारा मैदान पर अत्यधिक पानी भर गया है। इस कारण जनसभा को रद्द कर दिया गया है। डेली इनसाइडर ने पहले ही यह लिखा था कि मौसम साफ रहने पर ही प्रधानमंत्री 11 फरवरी को सहारा मैदान पर जनसभा करेंगे। अब जनसभा को वर्चुअल रैली में तब्दील कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री एक साथ बरेली जिले की नौ विधान सभाओं के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशालकाय स्क्रीन लगाई जाएंगी। हर जगह तकरीबन 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी लगभग 100000 लोगों को जुटाने की कार्य योजना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बजट के अगले दिन भी वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की थी। उनका यह कार्यक्रम काफी सफल रहा था। 14 फरवरी के मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री की बरेली मंडल में यह आखिरी वर्चुअल रैली हो सकती है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इसे सफल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।