
मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मात्र 10 दिन का समय शेष बचा है। इसी क्रम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं के साथ-साथ भूत अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वर्ष पर संवाद कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कौन आगे चल के चुनावों में रैली, रोड शो पर पाबंदी लगा रखी है इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी लगाता सपा रालोद गठबंधन पर अपना खासा दबाव डालने के लिए आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के हैं कई इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसंवाद करेंगे। इसलिए मुजफ्फरनगर, सहारनपुर शामली बागपत में वर्चुअल कार्यक्रम के लिए तैयारियां कर ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनपदों में एक स्थान पर एलईडी लगाकर कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न समय पर विभिन्न विभिन्न जनपदों में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।