
अलीगढ: : विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान खत्म होने के साथ दूसरे चरण के लिए दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी के तहत बीजेपी भी प्रचार के लिए मैदान में दिग्गजों को उतार चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कासगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की रैली में कासगंज, बदायूं, एटा और फर्रुखाबाद जिले की विधानसभा के लोग रैली में शामिल होंगे। कासंगज में होने वाली रैली का लाइव प्रसारण भी अन्य जिलों में किया जाएगा। जिसमें बरेली, फिरोजाबाद और हाथरस की विधानसभा सीटों में एलईडी लगाई जाएंगी।
आपको बता दें कि, यहां पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि पीएम मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो यहां पर 53 साल बाद रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनसभा को संबोधित किया था।
पीएम मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पार्टी के लोग पूरी तरह से मुस्तैद हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पीएम मोदी की रैली जिस जगह पर होनी है, वहां ड्रोम से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है।