
लखनऊ: विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पश्चिमी यूपी से शुरू हुआ ये सिलसिला अब पूर्वांचल में और भी तेज होने वाला है। पीएम मोदी की रैलियों को लेकर बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है। जिसके जरिए पूर्वांचल को साधने की तैयारी है। पीएम मोदी इसके लिए 3 मार्च को वाराणसी आएंगे। जहां पर तीन दिनों तक रूककर वाराणसी समेत आसपास के जिलों में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। रैलियों के अलावा पीएम मोदी रोड-शो भी करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 3 मार्च को वाराणसी दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी वाराणसी में 5 मार्च तक रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई जनसभाएं और रोड-शो कर सकते हैं। वाराणसी समेत आसपास के जिलो के वोटर्स को साधने के लिए इसे बीजेपी का मास्टर प्लान कहा जा रहा है।
बीजेपी ने पिछले तीन चुनावों में पूर्वांचल में सबसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में इसबार भी बीजेपी यूपी फतह के लिए पूर्वांचल को काफी अहम मान रही है। बीजेपी ने पूर्वांचल की सीटों को जीतने के लिए छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुकी है। जिससे स्थानीय नेताओं को इसका फायदा मिलेगा और बीजेपी को जीत दिलाने में अहम किरदार निभा सकते हैं।