UP Election 2022: सीतापुर में पीएम मोदी ने दिया नया नाया, कहा -जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे
भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा और पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी
सीतापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पूर्व आज प्रधानमंत्री सीतापुर के फॉर्म में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने ऋषि मुनियों की तपस्थली सीतापुर वहां की जनता को प्रणाम किया। जनसभा के संबोधन की शुरुआत करते हैं उन्होंने कहा कि यहां की जनता का उत्साह बता रहा है कि उत्तर प्रदेश में बच्चे शेष चरणों के मतदान में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा और पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का मतलब दंगा, माफिया में गुंडाराज पर नियंत्रण। बहन बेटियों की मनचलों से सुरक्षा गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम। दुकानदार गुंडों की धमकी सुनने को मजबूर था। मोदी ने कहा कि पहले आए दिन प्रदेश में व्यापारियों की लूट होती थी लेकिन प्रदेश योगी सरकार ने गुंडों माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया उन्होंने कहा कि जो कानून का राज लाए हैं हम उनको लाएंगे।